Menu
blogid : 15294 postid : 579025

चेन्नाई एक्सप्रेस की सीक्वेल “मुगलसराय एक्सप्रेस” -पंच लाइन

पंच लाइन
पंच लाइन
  • 18 Posts
  • 23 Comments

शाहरूख चन्नई एक्सप्रेस के प्रदर्शन से मायूस नहीं हैं वे जल्दी ही इसका सीक्वेल “मुगलसराय एक्सप्रेस” भी बनाएंगे 🙂
************
जंज़ीर की रिमेक का ट्रेलर आ रहा है ,नयका इंस्पैक्टर विजय को देख के हमको लग रहा है ई सिलेमा का नाम ज़ंज़ीर नहीं “सुतरी” होना चाहिए:)
************
आज के ताज़ा बयान के बाद “नैशनल बकवास रैंकिंग ” में अभिनेता मज़ा मुराद, ओह! माने कि रज़ा मुराद ने भी फ़टाकेदार एंटरी मारी है 🙂
************
कम से कम तीन दिन तो संसद सत्र निर्बाध जरूर चलेगी , दागी को चुनाव लडने वाले फ़ैसले के खिलाफ़ संशोधन के लिए , आर टी आई को दफ़नाने के लिए और “खाने का बिल ” भरने के लिए बकिया जाए भाड में 🙂
************
ज़ी क्लासिक पे अमिताभ बच्चन की सौदागर आ रही है , और अभी अभी गुड जलाने के कारण अमिताभ जी अपनी “फ़ूल जान” को मार सोटे से “धूल जान” बनाए दे रहे हैं:)
************
हम पाकिस्तान से बदला लेकर रहेंगे :राहुल गांधी । हमारे पास छोटा भीम है : अगेन राहुल गांधी:)
************
दीपिका पादुकोण ने झूठ कहा था , सिर्फ़ डिक्शनरी ही नहीं पिक्चर भी एकदम “बौकवास्स्स्स” निकली 🙂
************
यदि पाकिस्तान ऐसी ही शांतिमय कोशिशें करता रहा तो एक दिन जरूर पूरा विश्व उसे पाकिस्तान से “खाकिस्तान” कर देगा 🙂
************
ताज़ा घटनाक्रम के बाद भारत को पाकिस्तान के उच्चायुक्त का पद “लुच्चायुक्त”कर देना चाहिए 🙂
************
पीएम ने, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद बिल्कुल ठीक मुंह से तो कह नहीं पाए होंगे , हामिद मियां ईद मुबारक 🙂
************
पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट में कुछ खिलाडियों के कमाल के प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट भी हक्का बक्का रह गया है और उनमें सबसे ज्यादा प्रतिभावान खिलाडी हैं : सट्टेबाजी के चैंपियन बिंदु बेचारा सिंह 🙂
************
लप्प से लिख डालने में जरा भी देर हो जाए तो भक्क से उड जाता है आइडिया । भक्क साला 🙂
************
चेन्नई एक्सप्रेस जित्ती स्पीड से चल रही है उसको तो थकने के बाद भी मिल्खा भाग भाग के हरा दे:)
************
हुंह्ह , शाहरूख खान की “चेन्नई एक्सप्रेस” से ज्यादा तो हमारा ’ गरीब रथ एक्सप्रेस” चला था : लालू जी यादव:)
************
कहीं भी अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। कुछ मामलों की जांच चल रही हैं। ठोस कार्रवाई होगी :शिवपाल यादव लेकिन सर जी, रेत बालू में जब तकले बांगुर सीमेंट नय मिलाइएगा , कार्रवाई ठोस कैसे होगी जी 🙂
************
दुर्गा शक्ति को महत्वपूर्ण स्थान पर पोस्टिंग देना गलती थी : अखिलेश यादव । हां , खासकर तब जब वहां पहले से ही रेत बालू माफ़िया डॉन की पोस्टिंग सरकार ने कर रखी थी:)
************
कोर्ट ने पूछा सरकार /पुलिस क्या कर रही है बाइकर्स को रोकने के लिए
हमने छोड तो रखे हैं अपने जवान , उन्हें देखते ही खदेड के ठोकने के लिए:)
************
राडिया टेप मामले पर सीबीआई की खिंचाई , ससुरी सीबीआई ने अपना काम किया होता तो राडिया की खिंचाई होती न 🙂
************
पिछले दो दिनों से मानसून सत्र में जो हाल है उसको देखकर लगता है कहीं सरकार को ” खाद्य सुरक्षा बिल” से पहले “सीमा सुरक्षा बिल” न पारित करना पड जाए:)
************
भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है पाक :नवाज़ शरीफ़ । रिश्ते ही रिश्ते : एक बार मिल तो लें:)
************
उन पांच सैनिकों की शहादत ज़ाया नहीं जाएगी :सरकार । हां बिल्कुल ,देश को शहीदों के नाम पर पांच नए पेट्रोल पंप जरूर मिलेंगे ।:)
************
BCCI को फ़र्ज़ी जमीन खरीदने के कारण पचास करोड का नुकसान हुआ , हम इसकी भरपाई के लिए जल्दी ही कोशिश करेंगे : बिंदु दारा सिंह 🙂
************
पत्रकार के प्रश्न के जवाब में मंत्री भीम सिंह ने पलट कर पत्रकार से पूछा कि क्या आपके पिता ने सेना में शहादत दी थी ,नहीं न । पत्रकार को पलट के पूछना चाहिए था , आपके बाप तो राजनीति में ऐसी ही बकवास करते थे न 🙂
************
विपक्ष के विरोध के बाद रक्षा मंतरी ने बदला अपना बयान । अगर थोडा सा विरोध और कर देते सरकार रक्षा मंतरी ही बदल देती 🙂
************
केंद्र सरकार ने “महिला बैंक” को दी मंजूरी , वाह । अब महिलाएं उसमें टमाटर और प्याज़ खरीदने के लिए एफ़डी करवा सकेंगी:)
************
सेना में मरने के लिए ही जाते हैं जवान ; मंत्री भीम सिंह । और राजनीति में भ्रष्टाचार , लूटखसोट और बकवास करने के लिए जाते हैं हैवान 🙂
************
कांग्रेस ने पाकिस्तान के खिलाफ़ सख्त रुख अपना तो लिया है जी , देखिए माकन जी ने तो ट्विट्टर पर मोर्चा भी संभाल लिया है , धांयं , धांयं , धांयं:)
************
पाकिस्तानी हिमाकत पर कैबिनेट की अहम बैठक ,कबिनेट से सीमा पर उठक बैठक लगवाई जानी चाहिए , फ़िर हमला भी हो तो गम नहीं 🙂
************
ग्रीन ट्रिब्यूनल : बिना अनुमति के अब देश में रेत बालू की खुदाई नहीं होगी ,:)
हमय इस फ़ैसले से कोई ऐतराज़ नय है ,हमाया तो वैसे भी “देश” नहीं “प्रदेश” है : मुलायम जी यादव
पापा प्रदेश नहीं “पुत्तर प्रदेश” : अखिलेश जी यादव 🙂
************
कायरता हमारे देश के लिए बहुत बडा खतरा है : मुलायम जी यादव
फ़ेसबुक हमारे राज्य के लिए बहुत बडा खतरा है : अखिलेश जी यादव 🙂
************
दिल्ली में इंद्र भगवान जी को बहुत टेंशन है , बरखा नहीं करते हैं त पब्लिक गरियाने लगता है और बरखा करते हैं तो एमसीडी छाती पीट पीट के गरियाता है 🙂
************
भारत ने पाकिस्तानी उप उच्चायुक्त को बुला कर “कडा विरोध ” जताया , पाकिस्तान ने पूछा है कि इतने नम मौसम में आखिर विरोध को भारत ने इतना “कडा” किया कैसे:)
************
पाकिस्तान ने किया घात लगाकर हमला , अब भारत करे लात लगाकर हमला , लात के भूत “हाथ” से नहीं मानते 🙂
************
हमारी सेना पाकिस्तान का मुंह तोड जवाब देने के लिए सक्षम है : राउत:)
हमारे प्रधानमंत्री मुंह खोलने में भी अक्षम हैं : जनता जनार्दन:)
************
एक साल में पाकिस्तानी सेना ने अस्सी प्रतिशत ज्यादा घुसपैठ की : रक्षा मंतरी
हम पाकिस्तान के साथ नब्बे प्रतिशत ज्यादा क्रिकेट मैच खेल कर बदला लेंगे : खेल मंतरी:)
************
आज संसद भवन में रक्षा मंत्री की वर्दी पहने एक व्यक्ति ने बयान दिया कि , पाकिस्तानी सेना की वर्दी पहने कुछ लोगों ने भारतीय सेना की वर्दी पहने पांच लोगों को गोली मार दी ।:)
************
लीजीए जी पुत्तर प्रदेश में संस्पेंड एसडीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के जगह को भरने के लिए धारावाहिक” दीया और बाती की ” “संध्या बींदणी “एकदम तैयार हैं , जल्दीए बहाल हो जाएंगी बकिया हैं ऊ भी खुरपेंचिए:)
************
जय हो आखिरकार एक किलो टमाटर और प्याज ले ही आए , रेहडी वाले सेठ जी के पास कार्ड फ़ैसिलिटी भी था और इंस्टालमेंट में पेमेंट का भी । हमारा आयकर रिटर्न फ़ारम में भी दर्ज़ करवा दिहिस ससुरा ,मूवेबल असेट्स 🙂
************
जा रहे हैं एक किलो टमाटर और एक किलो प्याज़ खरीदने : जंग जीत कर आएंगे तो फ़िर मिलेंगे:)
************
हाय हाय का भरोसा , इत्ता हमने लिख मारा है ,कभी न कभी पल्ल लिए जाते ,:)
दिल्ली है तो बचे हैं अभी तक ,ऊ पी में होते त बेटा कब के धल्ल लिए जाते:)

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh