Menu
blogid : 15294 postid : 576417

पुत्तर प्रदेश की सैंडवादी पार्टी

पंच लाइन
पंच लाइन
  • 18 Posts
  • 23 Comments
खबरों की खबर , बोले तो पंच लाइन
खबरों की खबर , बोले तो पंच लाइन

जिस तरह से हमाए बेटे अखिलैस ने गोरमिंट चलाई है ,हमारा मन कर रिया है इस राज्य का नाम उत्तर प्रदेस सै “पुत्तर प्रदैस” रख दैं – मुलायम यादव
************

पाकिस्तानी ने सीमा पर फ़िर फ़ायरिंग की ,पांच सैनिक शहीद हुए , प्रधानमंत्री इसकी कडी निंदा नहीं कर पाएंगे क्योंकि आज बादल छाए हुए हैं और प्रधानमंत्री की निंदा धूप में सूख कर कडी नहीं हो पाएगी
************

सरकार द्वारा इस सत्र में पांच अध्यादेश ,44 विधेयक और 58.786 हंगामें लाए/किए जाने का प्रस्ताव है
************

“खाने के बिल ” पर आज होगी संसद में बहस , बताइए भला इसके लिए हमने आज तक होटल रेस्ट्रॉं में बहस नहीं की उसके लिए संसद में बहस होगी
************

संसद के आसपास सुरक्षा घेरे को बेहद मजबूत किया गया । उसे फ़ौरन हटा कर अंदर बढाओ बे , हमें तो मारपीट के पूरे आसार नज़र आ रहे हैं

************
हमारे माननीयों ने संसद सत्र को निर्धारित दिनों से तीन दिन और ज्यादा चलाने का निर्णय लिया है ताकि हल्ला हंगामा करने का मौका सबको मिल पाए

************
सोनिया चाहती हैं संसद में कांग्रेस सांसदों की अधिकतम उपस्थिति, और कांग्रेसी सांसद चाहते हैं संसद में अधिकतम हंगामा

************
माफ़ी मांगकर सरकार में दोबारा शामिल हो सकती है बीजेपी : नीतिश कुमार ,। ऐसे तो आप भी माफ़ी मांगकर सरकार से बाहर हो सकते हैं (दुशासन बाबू )

************
दुर्गा शक्ति निलंबन मामले में कानून के अनुसार विचार होगा : प्रधानमंत्री ,
और इसके लिए कानून अगले पचास सालों में जरूर बन जाएगा

************
पिछले दिनों कुल 73 दिन चले संसद सत्र में अभिनेत्री रेखा की उपस्थिति रही 3 दिन
बताइए भला , सरकार तभी तो न गरीबी को फ़िक्स कर पा रही है न रेखा को

************
खबरों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा चाहे खबर लगातार जारी रहे न रहे , सिलसिला जरूर जारी रहेगा

************
पिछले दिनों सियाराम घराने की अरबपति बहू अपने लंगोट में करोडों के हीरे जवाहरात भर लाईं , उन्हें धर लिया गया , हीरे जवाहरात की स्मगलिंग से ज्यादा तो उन पर इसलिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए कि कहां पहनने वाला खजाना कहां धर के ले आईं

************
सोनिया की चिट्ठी की एक कॉपी करके दुर्गा शक्ति नागपाल के नाम की जगह आई ए एस खेमका का नाम लिख कर हरियाणा सरकार को भेज दिया जाए , कांग्रेस की सारी चतुराई धरी रह जाएगी

************
IBN7 पर पूछ रहा है भाई लोग कि अगर उ.प्रदेश सरकार से जल्दबाजी और गलती से ये कदम उठ गया है तो क्या वो वापस नहीं ले सकती है , ल्यो अब कदम ही जब रेत बालू में धंसा हुआ है तो वापस क्या खाक लिया जाएगा ?

************
केंद्र चाहे तो अपने सारे आईएएस और आईपीएस वापस बुला ले: मंतरी जी
हम रेत बालू माफ़िया डॉन को एसडीएम नियुक्त करके काम चला लेंगे : अगेन मंतरी जी

************
उत्तर प्रदेश पहले “बुआ” मुख्य मंत्री से त्रस्त था अब जुआ (युवा) मुख्यमंत्री से

************
इस बीच चीन ने उ.प्र सरकार से गुजारिश की है कि वो उन्हें भी उस “दीवार “को देखने दे , जो “चीन की दीवार” से भी ज्यादा पापुलर हो गई है

************
सरकार ने अपने वादे के अनुसार इस बार संसद सत्र की शुरूआत बिल्कुल अलग तरह से की है , इस बार खुद कांग्रेसी सांसदों ने बवाल और हंगामे से संसद की बोहनी की है

************
सोनिया द्वारा पीएम को चिट्ठी लिखने का दुर्गा शक्ति के निलंबन पर बहुत बडा प्रभाव पडा , उन्हें निलंबन के बाद चार्ज़शीट भी दे दी गई

************
अबू सलेम के लिए खुशखबरी : उसे पुर्तगाल नहीं भेजा जाएगा , उसका मुकदमा भारत में ही चलाया जाएगा

************
सालों बाद हॉकी सम्राट ध्यानचंद को भारत रत्न देने के प्रयास से यही लग रहा है कि इतने दिनों तक सरकार के लिए वो “भूलचंद ” हो चुके थे

************
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की सिफ़ारिश की गई ।
इतने सालों बाद सरकार को ये ध्यान तब आया है जब उनका नाम ही “ध्यान” चंद था

************
हैदराबाद जल्दी ही बिल्कुल दिल्ली जैसा बना दिया जाएगा : दिग्विजय सिंह ।
हैदराबाद में भी अब महिलाओं और युवतियों को सावधान हो जाना चाहिए

************
भारतीय सैनिकों को चीन ने अपनी ही सीमा में गश्त लगाने से रोका ,ठीक किया है , वे चीनीयों ने टार्च, मोबाइल, टॉय, खरीदते ही नहीं हैं

************
सरकार ने अपनी नीति को बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है , भ्रष्टाचारियों , घूसखोरों को क्लीन चिट और ईमानदार को चार्ज़शीट …………..कोई शक ।

************
क्रिकेट की छवि सुधारने के लिए बीसीसीआई को कदम उठाना चाहिए : राहुल द्रविड
मैं अपने दांत अंदर करवाने के लिए बिल्कुल तैयार हूं : बिंदु दारा सिंह

************
समाजवादी पार्टी का कहना है कि , खाने के अधिकार में यदि एक क्लॉज़ “रेत बालू खाने के अधिकार ” के लिए भी रख दिया जाए तो वो भी बिल का भरपूर समर्थन करेगी

************
संसद सत्र के दौरान एक महत्वपूर्ण निर्णय ये भी लिया जा सकता है कि समाजवादी पार्टी का नाम “Sandवादी पार्टी” रख दिया जाए

************
कोई चारा खा गया , कोई कोयला खा गया , कोई रेत-बालू , ये दार जी के इकोनोमिकल लोकतंतर में दाल रोटी कित्ती महंगी हो गई है

************
हमने मल्लू काका से जईसे ही कहा , सरकार बिल ला रही है , आयं खुदही सारा खा गए अब खुदही बिल भी लाय रहे हैं , हम तो कतई न भरेंगे

************
नीतिश कुमार ने कहा है कि खाद्य सुरक्षा बिल पर वे सरकार के साथ हैं , वे इस योजना से भी बिहार की सेवा वैसे ही करेंगे जैसे मिड डे मील योजना से की है

************
दागी नेताओं के मामले में ,कांग्रेस का दामन सबसे कम गंदा है , दिगिविजय सिंह . ल्यो नंगों का दामन बचा ही कितना है बकवासपति जी

************
तेलंगाना राज्य के विरोध अब तक दस सांसदों ने इस्तीफ़ा दे दिया , क्या के रिए हो भाई , फ़ौरन ही पचास नए राज्यों की घोषणा की जानी चाहिए

************
जंतर मंतर पर आज फ़िर प्रदर्शन हुआ , इसे देखकर सरकार इस चौक का नाम जंतर मंतर चौक से “बवंडर चौक ” रखने की सोच रही है

************
निलंबन को सज़ा नहीं माना जाना चाहिए सलमान खुर्शीद , बिल्कुल ठीक बात , मगर अब इन ईमानदार लोगों को कौन समझाए कि भ्रष्ट और बेइमान तो सज़ा को भी सज़ा नहीं मानते , ये ईमानदार लोग भी न सच्ची ..एकदम टू मच हैं

************
नए हिट और मिड डे मील का एक ही मकसद ऐ ,” वो आएगा , खाएगा , और मर जाएगा ” ……..

************
_________________________

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh